Rahul Dravid and Rohit Sharma Motivational Speech : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराकर ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं बल्कि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में भी नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को एक मोटिवेशनल स्पीच भी दी।ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
द्रविड़ ने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अपना हाथ बढ़ाने के लिए अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की सराहना की। द्रविड़ ने बीसीसीआई के सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, “सीरीज में कई बार ऐसा समय आया जब हमें वास्तव में चुनौती मिली। हमें धक्का दिया गया, लेकिन हमें वापसी करने का रास्ता मिल गया। ये हमारे पास मौजूद कौशल, लचीलेपन और चरित्र के बारे में बताता है और सीरीज में कई मौकों पर जब खेल किसी भी तरफ जा सकता था, हमने हमेशा मैच को अपनी तरफ मोड़ा।"
!
— BCCI (@BCCI) March 10, 2024
Ft. Head Coach Rahul Dravid & Captain Rohit Sharma #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VL7RZvNyAO