Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: द्रविड़-रोहित ने ड्रेसिंग रूम में दी मोटिवेशनल स्पीच, खिलाड़ियों को लेकर कही दिल की बात

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की तारीफ की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 10, 2024 • 15:05 PM
WATCH: द्रविड़-रोहित ने ड्रेसिंग रूम में दी मोटिवेशनल स्पीच, खिलाड़ियों को लेकर कही दिल की बात
WATCH: द्रविड़-रोहित ने ड्रेसिंग रूम में दी मोटिवेशनल स्पीच, खिलाड़ियों को लेकर कही दिल की बात (Image Source: Google)
Advertisement

Rahul Dravid and Rohit Sharma Motivational Speech : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराकर ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं बल्कि आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में भी नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को एक मोटिवेशनल स्पीच भी दी।ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Trending


द्रविड़ ने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अपना हाथ बढ़ाने के लिए अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की सराहना की। द्रविड़ ने बीसीसीआई के सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, “सीरीज में कई बार ऐसा समय आया जब हमें वास्तव में चुनौती मिली। हमें धक्का दिया गया, लेकिन हमें वापसी करने का रास्ता मिल गया। ये हमारे पास मौजूद कौशल, लचीलेपन और चरित्र के बारे में बताता है और सीरीज में कई मौकों पर जब खेल किसी भी तरफ जा सकता था, हमने हमेशा मैच को अपनी तरफ मोड़ा।"

आगे बोलते हुए द्रविड़ ने कहा, "चाहे हम जीतें या हारें, ये हमें बहुत कुछ सिखाएगा। 5 मैचों की सीरीज में आपको काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना होगा। ये एक लंबी सीरीज थी और आपकी परीक्षा होनी ही थी और ये हमें एक खिलाड़ी के रूप में, एक टीम के रूप में हमारे बारे में और आप लोगों के बारे में बहुत कुछ सिखाने वाला था और मुझे लगता है कि हम असाधारण रूप से सफल रहे हैं। हमने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन जिस तरह से हम एक ग्रुप के रूप में एकजुट रहे वो बिल्कुल अभूतपूर्व है।"

Also Read: Live Score

इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि द्रविड़ के अलावा कप्तान रोहित ने भी खिलाड़ियों की तारीफ की। फिलहाल अब खिलाड़ियों का फोकस आईपीएल पर शिफ्ट होने वाला है और उसके तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।


Cricket Scorecard

Advertisement