Rahul Dravid backs Jadeja and R Ashwin to be the prime spinners on England Soil (Image Source: Google)
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम आने वाले जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अंग्रेजों की सरजमीं पर जाएगी।
इसके लिए टीम की घोषणा अभी कुछ दिन पहले ही हुई है और करीब 4 महीनें बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम में वापसी कर रहे हैं।
इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने एक बयान देते हुए कहा है कि अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करना है तो टीम के दो मुख्य स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दोनों इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी पहली पसंद होंगे।