पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने शुक्रवार को मैसूर वॉरियर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच महाराजा ट्रॉफी टी-20 2024 के मैच के दौरान एक शानदार छक्का लगाकर फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए, समित ने पारी के सातवें ओवर में विपक्षी तेज गेंदबाज गनेश्वर नवीन की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया।
इस छक्के को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो लंबी पारी खेलेंगे लेकिन समित अगली ही गेंद पर आउट हो गए। नवीन एमजी की गेंद पर आउट होने से पहले समित ने सात गेंदों पर सात रन बनाए। समित के इस शानदार छक्के का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लेकिन इस छक्के के बाद अपना विकेट फेंकने के लिए समित को ट्रोल भी किया जा रहा है।
समित द्रविड़ ने 15 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी टी-20 2024 में नम्मा शिवमोग्गा के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे समित ने उस मैच में भी सात रन बनाए और नम्मा शिवमोग्गा के खिलाफ अपनी पारी में भी एक चौका लगाया। उस मैच में वॉरियर्स को जीत मिली थी लेकिन बेंगलुरू ब्लास्टर्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।