Rahul Dravid on Virat Kohli: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 फॉर्मेट से विराट कोहली (Virat Kohli) से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था? भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का मजेदार ढंग से जवाब दिया है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ विराट कोहली के भविष्य के बारे में सवाल पूछा गया।
रिपोर्टर ने राहुल द्रविड़ से सवाल पूछते हुए कहा, 'पिछले साल तक, टी20 टीम में विराट के होने पर सवाल उठाया गया था...' रिपोर्टर अपनी बात को खत्म करता कि बीच में ही राहुल द्रविड़ ने हस्तक्षेप किया और मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'नहीं हमारे द्वारा नहीं। बिल्कुल नहीं, हमारी तरफ से कभी नहीं!' राहुल द्रविड़ की इस बात को सुनकर पूरा प्रेस रूम ठहाकों से गूंज उठा।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'एक निश्चित प्राथमिकता है जो हमें समय के विशेष चरणों में वाइट बॉल टूर्नामेंटों को देने की आवश्यकता है। हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इसके अलावा कुछ निश्चित वाइट बॉल टूर्नामेंट हैं जिन्हें हमें प्राथमिकता देनी होगी, टी20 विश्व कप के बाद प्राथमिकता के चलते हम ये 6 वनडे खेल रहे हैं।'
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) January 24, 2023