टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट की दीवार के नाम से जाना जाता है। राहुल द्रविड़ जब बल्लेबाजी करते थे तो वो मैदान पर दीवार की तरह जम ही जाते थे और लंबी-लंबी और मैच जिताऊ पारियां खेलते थे। राहुल द्रविड़ कितने बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर थे ये बात तो सब लोग जानते हैं लेकिन उनकी बॉलिंग शायद ही किसी को याद हो।
CRICKETNMORE इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राहुल द्रविड़ की गेंदबाजी के बारे में बताने जा रहा है। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की शुरुआत में राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग करते थे। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 31 ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने चार विकेट भी झटके थे।
पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में राहुल द्रविड़ ने अपने करियर का पहला विकेट लिया था। राहुल द्रविड़ का पहला विकेट सईद अनवर थे। इसके बाद 2000 में राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक के बाद एक गैरी क्रिस्टेन और लांस क्लूजनर का विकेट लिया था। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए थे।