क्या हुआ, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ रहे हैं विराट कोहली? राहुल द्रविड़ ने उठाया राज़ से पर्दा
दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में धूल चटाकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है लेकिन इस जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर अभी तक फैंस के मन में एक सवाल घूम रहा है और उस सवाल का जवाब हेड कोच
दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में धूल चटाकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है लेकिन इस जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर अभी तक फैंस के मन में एक सवाल घूम रहा है और उस सवाल का जवाब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने देने की कोशिश की है।
दरअसल, हुआ ये कि सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि विराट कोहली प्रेस कॉन्फेंस में आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस घटना को देखकर सभी हैरान रह गए और अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि वो अपने करियर के 100वें टेस्ट यानि 11 जनवरी से शुरू होने वाले केपटाउन टेस्ट में हिस्सा लेंगे।
द्रविड़ से जब वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए, ये मैं तय नहीं करता हूं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन जाएगा। ये मीडिया टीम तय करती है। वो जल्द ही आप लोगों के सामने आएंगे। मुझे पता चला है कि वो केपटाउन में होने वाले अपने 100वें टेस्ट से पहले आप सभी के सामने आएंगे और आप सभी उनसे सवाल कर सकते हैं।'
Trending
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले आखिरी बार कोहली भारत में ही मीडिया के सामने आए थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद से विराट कोहली मीडिया के सामने नहीं आए हैं। इस बीच उनकी कप्तानी छीने जाने को लेकर कई तरह के बयान सामने आए लेकिन कोहली ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कई खुलासे कर डाले और तभी से फैंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका इंतज़ार कर रहे हैं।