भारतीय टीम के अगले हेड कोच को ढूंढने की कोशिश जारी है। वर्तमान में टीम की मुख्य कोचिंग संभाल रहे रवि शास्त्री ने पहले ही यह ऐलान कर दिया है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वो भारतीय टीम का साथ छोड़ देंगे।
शास्त्री के छोड़ने की बात पर बीसीसीआई ने भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के सामना भारत का अगले कोच बनने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो द्रविड़ को सीनियर टीम का कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है और बीसीसीआई के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है।
48 साल के द्रविड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं और उनका पूरा ध्यान अंडर-19 क्रिकेटर्स और टीम इंडिया ए पर होता है और वो आगे भी वही करना चाहते हैं। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब द्रविड़ को कोच का रोल मिला है। इससे पहले भी साल 2016 और साल 2017 में भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने द्रविड़ के सामने भारतीय टीम के हेड कोच बनने का प्रस्ताव रखा था लेकिन द्रविड़ ने तब भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।