मार्च 11, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले जून 2016 से टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। उनके सत्र में भारतीय टीम कई महत्वपूर्ण सीरीज अपने नाम करने में सफल रही है। लेकिन अब ये खबर है कि जल्द ही टीम इंडिया के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा औऱ भारतीय टीम के कोचिंग की कमान किसी और के हाथ में होगी। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच के रूप में अनिल कुंबले के कार्यकाल की समाप्ति होते ही बीसीसीआई उन्हें कोई नई जिम्मेदारी सौपनें वाली है। खबरों की माने तो बीसीआई उन्हें भारतीय टीम के निदेशक के रूप में नियुक्त कर सकते हैं। वहीं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को कुंबले की जगह टीम इंडिया का चीफ कोच बनाए जाने की तैयारी है।
आपको बता दे कि यह बदलाव भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद हो सकता है।