Samit Dravid (IANS)
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर | भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने अंडर-14 राज्य स्तर के मैच में दोहरा शतक जमाया। 14 साल के समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए।
उनकी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल रहे। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने तीन विकेट भी लिए।
बता दें कि द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। सचिन के बाद उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 24208 रन बनाए हैं।