सेंट लूसिया टेस्ट : लंच तक टीम इंडिया को लगे तीन झटके
सेंट लूसिया, 9 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम ने डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को लंच तक तीन विकेट खोकर 83 रन बना लिए
सेंट लूसिया, 9 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम ने डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को लंच तक तीन विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। उसकी तरफ से अंजिक्य रहाणे नाबाद 17 और इस श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे रोहित शर्मा नौ रनों पर नाबाद हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, अनुष्का शर्मा बनीं किसी और की दुल्हिनया।
मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शेनान गेब्रियल ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1) को विकेट के पीछे कैच करा भारतीय टीम को पहला झटका दिया।
Trending
इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली (3) भी ज्यादा देर क्रिज पर टिक नहीं सके। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसेफ ने कोहली को पवेलियन भेजा। कोहली अतिरिक्त उछाल के सामने कुछ नहीं कर पाए और पहली स्लिप पर खड़े डारेन ब्रावो को कैच दे बैठे। बड़ी खबर: टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक
इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के शतकवीर लोकेश राहुल (50) और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की जिसमें से 36 रन अकेले राहुल के थे। राहुल ने अपनी पारी के दौरान कई खूबसूरत शॉट लगाए।
रोस्टन चेस ने राहुल की पारी का अंत किया। राहुल स्पिन के चाल में फंस कर ब्राथवेट को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए।
इसके बाद आए रोहित और राहणे के बीच चौथे विकेट के लिए 10 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
वेस्टइंडीज की तरफ से जोसेफ, गेब्रियल और चेस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।