राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविवार को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2020 के रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में राजस्थान को मिली शानदार जीत में ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अहम रोल निभाया।
राहुल ने 31 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
राहुल आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में पांच छक्के मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ टी-20 इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया था। गेल ने साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में स्पिनर राहुल शर्मा के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़े थे।
5 sixes in an over in IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 27, 2020
Gayle off Rahul Sharma, 2012
Tewatia off Cottrell, 2020#IPL2020 #RRvKXIP