राशिद खान को 18वें ओवर में लगातार तीन चौके मारने से पहले क्या सोच रहे थे राहुल तेवतिया, RR के बल्लेबाज ने खोले राज
IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के हीरो रहे राजस्थान के खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul...
IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। मैच के हीरो रहे राजस्थान के खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) द्वारा डाले जा रहे 18वें ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर मैच का रुख बदल दिया था।
राशिद खान के खिलाफ पारी के अंतिम ओवरों में शॉट खेलने को लेकर तेवतिया ने कहा कि, 'ओवर से पहले रियान पराग के साथ मैंने बातचीत की थी और कहा था कि अगर हमें लगता है कि हम राशिद खान की गेंदो को मार सकते हैं तो हमें चांस लेना चाहिए। मुझे लग रहा था कि अगर राशिद के ओवर में 15 के करीब रन आ गए तो हम मैच में वापस आ जाएंगे। पहली गेंद पर रियान पराग ने सिंगल लेकर जब मुझे स्ट्राइक दी तो मैंने सोचा कि अगर गेंद मेरे पाले में आई तो फिर मैं उसे जरूर मारूंगा।'
Trending
तेवतिया ने आगे कहा, 'राशिद के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने का मेरा कोई पहले से प्लान नहीं था। लास्ट टाइम पर मैंने राशिद के खिलाफ रिवर्स स्वीप करने का फैसला किया था। दूसरी गेंद पर मुझे लगा कि राशिद सोच रहा होगा की मैं उसे दोबारा रिवर्स स्वीप नहीं मारुंगा लेकिन मैंने प्लान करके उसे चौका मार दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने फील्ड चेंज की थी और मैंने सोचा अगर थोड़ी सी भी गेंद बाहर रही तो फिर मैं इसे उड़ा दूंगा और वैसा ही हुआ।'
बता दें कि मैच के दौरान राहुल तेवतिया ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंक तालिका की बात करें तो 7 मैचों में 3 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम छठवें स्थान पर है वहीं 7 मैचों में 5 जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पहले स्थान पर काबिज है।