Rahul Tewatia All-Time IPL XI: गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी। तेवतिया ने अपनी टीम में कई बड़े नामों को शामिल किया, जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। उनकी टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार्स ओपनिंग करेंगे। एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या को तेवतिया ने फिनिशिंग रोल के लिए चुना।
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाकर रातों-रात सुर्खियां बटोरी थीं। उसी सीज़न से वह आईपीएल में बतौर मैच फिनिशर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। अब गुजरात टाइटंस के स्टार प्लेयर बन चुके तेवतिया ने क्रिकट्रैकर से बातचीत के दौरान अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है।
तेवतिया ने ओपनिंग के लिए दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना। जहां कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं रोहित मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिला चुके हैं। तीसरे नंबर पर उन्होंने 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना को जगह दी।