ranji trophy (© BCCI)
पुणे, 4 नवंबर (CRICKETNMORE)| रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए में गुजरात और बड़ौदा के बीच खेले गए मैच के अलावा, अन्य सभी टीमों के मैचों के परिणाम ड्रॉ पर समाप्त हो गए। ग्रुप-ए में रेलवे-मुंबई, सौराष्ट्र-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र-विदर्भ के बीच खेले गए मैच बिना किसी परिणाम के ड्रॉ हो गए।
करनैल सिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने अपनी पहली पारी में 411 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके बदले में रेलवे अपनी पहली पारी में 307 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई।
मुंबई ने इसके बाद आदित्य तारे (100) की शतकीय पारी के दम पर अपनी दूसरी पारी पांच विकेट गंवाकर 321 रनों पर घोषित कर दी। दिन समाप्त होने के कारण इस मैच को ड्रॉ कर दिया गया।