Advertisement

तीसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण धूला, लेकिन इस बल्लेबाज ने 3 ओवर के खेल में किया ये कमाल

ऑकलैंड, 24 मार्च | न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बारिश ने एक बार फिर बाधा डाल दी। तीसरे दिन सिर्फ 17 गेंदों

Advertisement
हेनरी निकोलस
हेनरी निकोलस ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 24, 2018 • 04:03 PM

ऑकलैंड, 24 मार्च | न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बारिश ने एक बार फिर बाधा डाल दी। तीसरे दिन सिर्फ 17 गेंदों का ही खेल संभव हो सका, जिसमें किवी टीम अपने खाते में चार रन ही जोड़ सकी। इसी बीच हालांकि हेनरी निकोलस अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। वह 152 गेंदों में तीन चौके लगाकर 52 रनों पर खेल रहे हैं। उनके साथ बीजे वाटलिंग 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस टेस्ट मैच में अभी तक न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत है। उसने अपने पहली पारी में तीसरे दिन तक चार विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं और मेहमानों पर 175 रनों की बढ़त ले ली है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 24, 2018 • 04:03 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

दूसरे दिन भी ज्यादा खेल नहीं हो सका था, लेकिन कप्तान केन विलियमसन अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा कर इतिहास रचने में सफल रहे थे। वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। 

इससे पहले ट्रैंट बाउल्ट के छह और टिम साउदी के चार विकेट के दम पर किवी टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 58 रनों पर ही समेट दिया था। 

Trending

Advertisement

Advertisement