Rain forces abandonment of day three in Sydney Test between Australia and South Africa.(Photo:ICC) (Image Source: IANS)
सिडनी, 6 जनवरी सिडनी में लगातार बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुक्रवार को रद्द हो गया।
बारिश के कारण पहले दिन भी आधे दिन का खेल बर्बाद हुआ था। दूसरे दिन हालात सुधरे और पूरे 90 ओवर का खेल हुआ। लेकिन तीसरे दिन फिर मौसम की मार पड़ी और एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी। शनिवार के लिए बेहतर मौसम की भविष्यवाणी की गयी है।
गुरूवार को स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 475 रन था। उस्मान ख्वाजा 195 और मैट रेनशॉ पांच रन पर नाबाद थे।