भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया। टेस्ट मैच के दिन बारिश पूरे दिन होती रही जिसकी वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। वहीं अंत में अंपायर्स ने मैचों को ड्रा घोषित कर दिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 32 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन था और उन्हें मैच जीतने के लिए 289 रन चाहिए थे। भारत ने पहली पारी में 438 तो मेजबान टीम ने 255 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 32 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन था। उस समय तेगनारायण चंद्रपॉल 24(98) और जर्मेन ब्लैकवुड 20(39) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। दोनों तीसरे विकेट के लिए 32(72) रन की साझेदारी कर चुके हैं। भारत की तरफ से दो विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिले। वहीं 5वें दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो पाया।
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
The rain plays spoilsport as the Play is Called Off on Day 5 in the second #WIvIND Test! #TeamIndia win the series 1-0!pic.twitter.com/VKevmxetgF
भारत ने दूसरी पारी 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 181 के स्कोर पर घोषित कर दी। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम को 365 रन का लक्ष्य मिला। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकले। उन्होंने 44 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जोमेल वारिकन और शैनन गेब्रियल ने एक-एक विकेट चटकाया।