रणजी ट्रॉफी 2016 : राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की जीत ()
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और राजस्थान ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। हिमाचल प्रदेश ने ग्रुप-सी में हुए मुकाबले में केरल को छह विकेट से मात दी, वहीं जम्मू एवं कश्मीर ने भी इसी ग्रुप में गोवा को 116 रनों से हराया। ग्रुप-बी में राजस्थान ने असम को एक पारी और आठ रनों से हराया।