रणजी ट्रॉफी 2016 : राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की जीत
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और राजस्थान ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। हिमाचल प्रदेश ने ग्रुप-सी में हुए मुकाबले में केरल को छह
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और राजस्थान ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। हिमाचल प्रदेश ने ग्रुप-सी में हुए मुकाबले में केरल को छह विकेट से मात दी, वहीं जम्मू एवं कश्मीर ने भी इसी ग्रुप में गोवा को 116 रनों से हराया। ग्रुप-बी में राजस्थान ने असम को एक पारी और आठ रनों से हराया।
BREAKING: धोनी ने बताया कब मिलेगी कोहली को वन डे औऱ टी-20 टीम की कप्तानी..
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी मुकाबले में अपनी पहली पारी में हिमाचल प्रदेश ने केरल के 248 रनों के जवाब में 261 रन बनाए थे। इसके बाद प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से दूसरी पारी में बनाए गए 115 रन बनाए थे।
BREAKING: पहले वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में इस दिग्गज की वापसी, प्लेइंग इलेवन में खेलेगें
केरल को हराने के लिए 102 रन बनाने के लक्ष्य को हिमाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 25 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
हिमाचल प्रदेश के लिए प्रशांत चोपड़ा ने दोंनो पारियों में अच्छा खेल प्रदर्शन किया, वहीं गेंदबाज ऋषि धवन और गुरविंदर सिंह ने सबसे अधिक विकेट हासिल किए।
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में ही जम्मू एवं कश्मीर ने सूरत के लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में गोवा को 116 रनों से हराया। टीम ने अपनी पहली पारी में 277 और दूसरी पारी में 261 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गोवा पहली पारी में 77 और दूसरी पारी में 295 रन ही बना सकी।
जम्मू एवं कश्मीर की जीत में टीम के बल्लेबाजों इयान देव सिंह, परवेज रसूल और पुनीत बिष्ट का अहम योगदान रहा, वहीं राम दयाल और रूस ने गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई। गोवा के लिए समर दुभाशी ने दूसरी पारी में नाबाद 79 रनों का योगदान दिया। हालांकि, इसके बावजूद टीम को 116 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
खुलासा: पहले वनडे में धोनी करेंगे कोहली के साथ ऐसा, खुद करेगें पहले बल्लेबाजी
विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजाशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के ग्रुप-बी के मुकाबले में राजस्थान ने असम को एक पारी और आठ रनों से हराया।
असम ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान ने अपने बल्लेबाजों की बदौलत 272 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
पंकज सिंह और अनिकेत चौधरी जैसे दमदार गेंदबाजों की बदौलत राजस्थान ने असम की दूसरी पारी को 69 रनों पर ही समेटते हुए जीत हासिल कर ली। पंकज ने चार और अनिकेत ने असम के पांच विकेट चटकाए। राजस्थान के लिए पहली पारी में महिपाल लोमरोर (89) और अशोक मेनारिया ने 44 रनों का योगदान दिया। रिशव दास ने असम के लिए पहली पारी में नाबाद 93 रन बनाए थे।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi