लुईस और सूर्यकुमार के दम पर मुंबई इंडियंस ने बनाए 168 रन
मुंबई, 13 मई (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 47वें मैच में रविवार को सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (60) एवं सूर्यकुमार यादव (38) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 169 रनों का
मुंबई, 13 मई (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 47वें मैच में रविवार को सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (60) एवं सूर्यकुमार यादव (38) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत की और मेजबान टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।
मुंबई को पहला झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जिन्हें हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा। यादव ने सात चौके की मदद से 38 रन बनाए।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मुंबई पहले झटके से उबर पाता कि आर्चर ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया। शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम ने जल्द ही लुइस के रूप में अपना तीसरा विकेट भी खो दिया। उन्हें तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने आउट किया। लुइस ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए।
लगातार विकेट खो रही मुंबई इंडियंस को हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की किफायती गेंदबाजी ने और मुश्किल में डाला। इस दबाव का शिकार हुए ईशान किशन और क्रूणाल पांड्या। किशन को 12 के निजी स्कोर पर स्टोक्स ने आउट किया जबकि क्रूणाल को जयदेव उनादकट ने अपना शिकार बनाया। क्रूणाल केवल तीन रन का ही योगदान दे पाए।