IPL 2019: राजस्थान ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा,चेन्नई सुपर किंग्स ने किया प्लेऑफ में क्वालिफाई
जयपुर, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने आखिरी घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस...
हैदराबाद ने 28 के कुल स्कोर पर कप्तान केन विलियम्सन (13) का विकेट खो दिया था, लेकिन इसके बाद डेविड वार्नर (37) ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और मनीष पांडे (61) के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों पर रन जुटाते रहे।
वार्नर और पांडे के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई। ओशाने थॉमस ने वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पांडे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वह 121 के कुल स्कोर पर दुर्भाग्पूर्ण तरीके से आउट हुए।
Trending
गोपाल की गेंद वह पर चूके और अपना नियंत्रण खो बैठे। संजू सैमसन ने इस बीच मौका देखते हुए गेंद को स्टम्प पर मार दिया और थर्ड अंपायर ने पांडे को बाहर जाने का आदेश दिया। उन्होंने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे।
यहां से राजस्थान के गेंदबाज हावी हो गए और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। इस वजह से मजबूत स्कोर तक पहुंचती दिख रही हैदराबाद का 150 रनों के पार जाना भी मुमकिन नहीं लग रहा था।
विजय शंकर सिर्फ आठ रन ही बना सके। वरुण एरॉन ने उनादकट की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका। दीपक हुड्डा (0), रिद्धिमान साहा (5), शाकिब अल हसन (9) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए थे।
भुवनेश्वर कुमार (1) भी आखिरी ओवर में आउट हो गए। राशिद ने आखिरी में आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बना अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया।
राजस्थान के लिए वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, ओशाने थॉमस ने दो-दो विकेट लिए।