Advertisement

देखो MARNUS! फिर काम कर गया Mohammed Siraj का टोटका; Team India को मिला विकेट; देखें VIDEO

मोहम्मद सिराज ने गाबा टेस्ट की तरफ मेलबर्न टेस्ट में भी स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स बदले जिसके बाद टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिल गई।

Advertisement
देखो MARNUS! फिर काम कर गया Mohammed Siraj का टोटका; Team India को मिला विकेट; देखें VIDEO
देखो MARNUS! फिर काम कर गया Mohammed Siraj का टोटका; Team India को मिला विकेट; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 26, 2024 • 10:39 AM

Mohammed Siraj Video: गाबा टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मैदान पर टोटका करके मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschangne) को ऐसा डराया था कि अगले ही ओवर में वो नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को अपना विकेट दे बैठे थे। एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है। दरअसल, बॉक्सिंग टेस्ट में भी DSP सिराज ने मियां मैजिक किया और इस बार भी टीम इंडिया को सफलता मिल गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 26, 2024 • 10:39 AM

दरअसल, ये पूरी घटना MCG में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 43वें ओवर में घटी। मार्नस लाबुशेन मैदान पर टिक चुके थे और अब बेहद आसानी से रन बना रहे थे। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर उनके साथ माइंड गेम खेलने की कोशिश की। वो ओवर की दूसरी बॉल डालने के बाद विकेटकीपर एंड की तरफ गए जहां उन्होंने स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स उठाकर उनकी जगह बदल दी।

Trending

इसके बाद जो हुआ वो गजब था, लाबुशेन ने बैट से सिराज को जवाब दिया और उनकी अगली तीन गेंदों पर एक चौका समेत 7 रन जड़े। उन्होंने सिराज और जडेजा जो कि अगला ओवर करने आए दोनों का ही ओवर पूरी तरह संभलकर खेला। लेकिन इसके बाद जैसे ही ख्वाजा स्ट्राइक पर आए वो बुमराह की पहली ही बॉल पर अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे।

आलम ये था कि जिस तरह 57 रन पर बैटिंग करने वाले उस्मान ख्वाजा ने अपना विकेट फेंका वो देखकर जसप्रीत बुमराह भी पूरी तरह हैरान रह गए। यही वजह अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सिराज का गाबा वाला टोटका मेलबर्न में भी टीम इंडिया के काम कर गया है।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए ऐसी हैं दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Advertisement

Advertisement