Mohammed Siraj Video: गाबा टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मैदान पर टोटका करके मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschangne) को ऐसा डराया था कि अगले ही ओवर में वो नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को अपना विकेट दे बैठे थे। एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है। दरअसल, बॉक्सिंग टेस्ट में भी DSP सिराज ने मियां मैजिक किया और इस बार भी टीम इंडिया को सफलता मिल गई।
दरअसल, ये पूरी घटना MCG में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 43वें ओवर में घटी। मार्नस लाबुशेन मैदान पर टिक चुके थे और अब बेहद आसानी से रन बना रहे थे। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर उनके साथ माइंड गेम खेलने की कोशिश की। वो ओवर की दूसरी बॉल डालने के बाद विकेटकीपर एंड की तरफ गए जहां उन्होंने स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स उठाकर उनकी जगह बदल दी।
इसके बाद जो हुआ वो गजब था, लाबुशेन ने बैट से सिराज को जवाब दिया और उनकी अगली तीन गेंदों पर एक चौका समेत 7 रन जड़े। उन्होंने सिराज और जडेजा जो कि अगला ओवर करने आए दोनों का ही ओवर पूरी तरह संभलकर खेला। लेकिन इसके बाद जैसे ही ख्वाजा स्ट्राइक पर आए वो बुमराह की पहली ही बॉल पर अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे।
Siraj's trick Bumrah's magic
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
Will it bring more good luck to #TeamIndia? #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 1 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/s1ROwb7Q6O