भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) पहले सेशन से ही काफी एग्रेसिव नज़र आए हैं और उन्होंने अपने साथियों से भी विपक्षी खिलाड़ियों के लिए ऐसा ही सख्त रवैया रखने को कहा है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बॉक्सिंग-डे टेस्ट का एक वीडियो साझा किया है जिसमें विराट कोहली तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को वॉर्निंग देते हुए ये कहते सुने गए कि ऑस्ट्रेलियन बैटर्स से हँसते हुए बात नहीं करनी। दरअसल, ये घटना तब घटी जब ऑस्ट्रेलियन बैटर मार्नस लाबुशेन मोहम्मद सिराज से हँसते हुए बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे।
विराट कोहली विपक्षी बल्लेबाज़ों को रिलैक्स नहीं होने देना चाहते थे, जिस वजह से से उन्होंने सिराज और बाकी खिलाड़ियों से ये साफ कह दिया कि ऑस्ट्रेलियंस से हँसकर बात नहीं करनी। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच फैल चुका है।
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
The stump mic has been kept busy this morning! #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/hwANCA1qar