Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया,इस टीम ने किया प्लेऑफ में क्वालिफाई

27 अप्रैल,जयपुर(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट से हरा दिया। राजस्थान...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 27, 2019 • 23:31 PM
Rajasthan Royals
Rajasthan Royals (© IANS)
Advertisement

27 अप्रैल,जयपुर(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की इस जीत के बदौलत चेन्नई सुंपर किंग्स ने 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं राजस्थान भी 12 मैचों में पांचवीं जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। 

हैदराबाद के 160 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिए। 

Trending


राजस्थान रॉयल्स की पारी

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंजिक्य रहाणे और लियाम लिविंगस्टोन की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 78 रन जोड़े। अंजिक्य रहाणे ने 34 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन, वहीं लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदापी की। स्मिथ ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। सैमसन ने 32 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। 

हैदराबाद के लिए शाकिब अल हसन,खलील अहमद औऱ राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मनीष पांडे (61) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। पांडे ने 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर ने 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमान नहीं कर पाया। 

राजस्थान रॉयल्स के लिए वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, ओशेन थॉमस ने दो-दो विकेट लिए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement