Sanju Samson fined ₹24 lakhs for maintaining slow over rate against Delhi Capitals (Image Source: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार (25 सितंबर) को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। राजस्थान की टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी।
इसके साथ ही टीम के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माने के तौर पर भरना होगा।
सैमसन का स्लो ओवर रेट का इस सीजन का ये दूसरा अपराध है। इससे पहले 21 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उनपर स्लो ओवर रेट के लिए बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया था। अगर इस सीजन में तीसरी बार ऐसा होता है तो सैमसन पर 30 लाख रुपये के जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लग सकता है।