महिपाल लोमरोर (43) और यशस्वी जायसवाल (49) की धमाकेदार पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। इतना बड़ा लक्ष्य देने के बाद राजस्थान के गेंदबाज़ों को उम्मीद थी कि उनके साथी फील्डिंग में उनका साथ देंगे ताकि वो पंजाब की टीम को कुछ शुरुआती झटके दे पाएं मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
जब पंजाब की टीम 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने संभलकर शुरुआत की और राजस्थान के गेंदबाज़ों को सम्मान भी दिया। पावरप्ले के दौरान तेज़ गेंदबाज़ों ने मौके बनाए लेकिन पंजाब के कप्तान केएल राहुल किस्मत के रथ पर सवार थे और एक के बाद एक उन्हें 6 ओवर में ही तीन जीवनदान मिल गए।
राहुल को पहला जीवनदान तब मिला जब वो सिर्फ 2 रन के स्कोर पर थे और तब प्वाइंट पर खड़े एविन लुइस ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद जब राहुल 29 के स्कोर पर पहुंचे तो मिड ऑन पर खड़े रियान पराग ने उनका कैच छोड़ा। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और इसके बाद 31 के स्कोर राहुल का आसान सा कैच चेतन साकरिया ने छोड़कर पंजाब की राह आसान कर दी।
KL Rahul dropped Thrice in RR vs PBKS match #IPL2021 #PBKSvRR pic.twitter.com/FcqxzqY7FO
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) September 21, 2021