IPL 2025: संजू सैमसन पर गुजरात टाइटंस से हार के बाद लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना,प्लेइंग XI के बाकी खिलाड़ियों को भी मिली सजा
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson 24 Lakh) और खिलाड़ियों को बुधवार (9 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के...

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson 24 Lakh) और खिलाड़ियों को बुधवार (9 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में मिली 58 रन की करारी हार के बाद एक औऱ बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी आचार संहिता के उलंघ्घन के लिए संजू समेत टीम पर बड़ा जुर्माना लगाया है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में स्लो ओलर रेट के लिए कप्तान सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत टीम का दूसरा अपराध था, जो स्लो ओवर रेट अपराध से संबंधित है।
Also Read
इससे पहले पिछले महीने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। उस समय संजू के पूरी तरह फिट ना होने के चलते रियान पराग कप्तान थे और उनपर 12 लाख रुपये का जुर्मना लगा था।
हालांकि बीसीसीआई ने संजू पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा।
Sanju Samson fined 24 Lakhs for the Slow Over-rate against Gujarat Titans pic.twitter.com/aRSvbzL4df
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन, जोस बटलर ने 36 रन औऱ शाहरुख खान ने 36 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन औऱ कप्तान संजू ने 28 गेदो में 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।