राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson 24 Lakh) और खिलाड़ियों को बुधवार (9 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में मिली 58 रन की करारी हार के बाद एक औऱ बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी आचार संहिता के उलंघ्घन के लिए संजू समेत टीम पर बड़ा जुर्माना लगाया है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में स्लो ओलर रेट के लिए कप्तान सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत टीम का दूसरा अपराध था, जो स्लो ओवर रेट अपराध से संबंधित है।
इससे पहले पिछले महीने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। उस समय संजू के पूरी तरह फिट ना होने के चलते रियान पराग कप्तान थे और उनपर 12 लाख रुपये का जुर्मना लगा था।