जयपुर, 27 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।राजस्थान की टीम इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके 11 मैचों में आठ अंक हैं।
इस मैच में हालांकि राजस्थान को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रावना हो गए हैं। हैदराबाद को भी अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।
राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और अजिंक्य रहाणे पर मुख्य रूप से बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। रहाणे ने हाल ही में शतक जमा अपने फॉर्म में आने का परिचय दिया था। वहीं स्मिथ का बल्ला लगातार रन रन उगल रहा है।