आईपीएल 2018 में ये चैंपियन टीम बदलना चाहती है अपना नाम
21 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। स्पॉट फीक्सिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल का बैन खत्म होने के बाद आईपीएल 2018 में वापसी करेगी। नई शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआई से टीम का नाम बदलने
21 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। स्पॉट फीक्सिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल का बैन खत्म होने के बाद आईपीएल 2018 में वापसी करेगी। नई शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआई से टीम का नाम बदलने की अनुमति मांगी है। राजस्थान टीम की मालिकाना हक जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास है। इस कंपनी का नाम बदलने की मांग बोर्ड से की गई है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि " उन्होंने (राजस्थान रॉयल्स) ने नाम बदलने की मांग की है लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई कि वो कंपनी का नाम क्यों बदलना चाहते हैं। शायद बैन क बाद वह नए नाम के साथ शुरुआत करना चाहते हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल की टीम 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन की विजेता थी। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
Trending
दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी बीसीसीआई से अपना घरेलू मैदान बदलने का फैसला किया है। इस समय पंजाब का घरेलू मैदान मोहाली है। फ्रेंचाइंजी का कहना है कि मैचों के दौरान उन्हें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से खास सपोर्ट नहीं मिलता। जिसकी वजह से वह अपना घरेलू मैदान बदलना चाहते हैं। इसके अलावा फैंस की संख्या कम होने से टीम के मुनाफे पर भी असर पड़ता है।
टीम द्वारा कहा गया है कि पिछले दो सीजन में पुणे औऱ इंदौर पर घरेलू मैच खेलने पर फ्रेंजाइजी को ज्यादा फायदा हुआ है। नए घरेलू मैदान के लिए पंजाब टीम के मालिकों की पहली पसंद इंदौर है।
यह मुद्दा प्रशासको की समिति की साथ बैठक में भी उठाया गया था। जिसमें अगली आईपीएल गवर्निंग काउसिंल में इस पर चर्चा करने का फैसला लिया गया था।
PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप