Yuzvendra Chahal practice on jind happy school pitch (Yuzvendra Chahal)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से टीम इंडिया और आईपीएल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। 31 साल के इस गेंदबाज के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि चहल ने शतरंज छोड़कर क्रिकेट की तरफ रुख किया है। युजवेंद्र चहल स्कूल के दिनों से शतरंज खेलते आए हैं वहीं वो शतरंज के नैशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। युजवेंद्र चहल के क्रिकेटर बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है।
चहल अपने करियर के शुरूआती दिनों में डीएवी स्कूल में अभ्यास किया करते थे और यहीं से उनका क्रिकेट के प्रति झुकाव बढ़ता गया था। चहल की डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ धर्मदेव विद्यार्थी भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया करते थे। चहल के पिता ने डेढ़ एकड़ खेत में उनके लिए क्रिकेट पिच बनवाई हुई थी जहां पर वो अभ्यास किया करते थे।

