सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 ) के फाइनल में मुंबई का सामना मध्य प्रदेश से हुआ जिसे मुंबई ने 5 विकेट से जीतकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में एमपी के कप्तान रजत पाटीदार ने जरूर लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया जिसके चलते एमपी की टीम बड़ा स्कोर ना बना पाई और अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
रजत पाटीदार ने एमपी के लिए सिर्फ 40 गेंदों पर 81 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने कई खूबसूरत शॉट खेले लेकिन शार्दुल ठाकुर के खिलाफ खेला गया एक नो लुक सिक्स फैंस का दिल जीत गया। ये शॉट एमपी की पारी के अंतिम ओवर में देखने को मिला। शार्दुल ठाकुर, जो अपनी शॉर्ट गेंदों के लिए जाने जाते हैं, ने पाटीदार को चौंका देने के उद्देश्य से एक शॉर्ट पिच गेंद डाली। लेकिन पाटीदार भी इस गेंद के लिए पूरी तरह से तैयार थे।
पाटीदार ने क्रीज पर इस तरह से कदम रखा मानो सूर्यकुमार यादव की तरह लैप शॉट खेलना हो, उन्होंने एक पल में ही खुद को इस गेंद के लिए तैयार कर लिया। पारंपरिक रूप से झुकने के बजाय, उन्होंने नो लुक स्टाइल में छक्का जड़ दिया। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर नज़र डाले बिना, उन्होंने उसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। उनके इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
This is Rajat patidar for you ladies and gentlemens pic.twitter.com/NCdzQA33xR
— Punit Choudhary (@PunitBarala_X1) December 15, 2024