IND vs ENG 5th Test: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त... 5वां टेस्ट भी खेलेंगे Rajat Patidar! (Rajat Patidar)
इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से होने वाला है। मेजबान टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है जिसके बाद अब वो सीरीज के आखिरी मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने की कंडीशन में है।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया है ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें धर्मशाला टेस्ट में ड्रॉप किया जाएगा, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अब पाटीदार की किस्मत पलटती नजर आ रही है।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाटीदार को टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में आखिरी मौका मिल सकता है। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो इंडियन टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार को एक और मौका देने के हक में है क्योंकि उनको पाटीदार के टैलेंट पर काफी भरोसा है।