Advertisement

IND vs ENG 5th Test: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त... 5वां टेस्ट भी खेलेंगे Rajat Patidar!

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में होने वाला है। ये मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। इंडियन टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

Advertisement
IND vs ENG 5th Test: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त... 5वां टेस्ट भी खेलेंगे Rajat Patidar!
IND vs ENG 5th Test: पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त... 5वां टेस्ट भी खेलेंगे Rajat Patidar! (Rajat Patidar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 02, 2024 • 01:18 PM

इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से होने वाला है। मेजबान टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है जिसके बाद अब वो सीरीज के आखिरी मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने की कंडीशन में है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 02, 2024 • 01:18 PM

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया है ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें धर्मशाला टेस्ट में ड्रॉप किया जाएगा, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अब पाटीदार की किस्मत पलटती नजर आ रही है।

Trending

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाटीदार को टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में आखिरी मौका मिल सकता है। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो इंडियन टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार को एक और मौका देने के हक में है क्योंकि उनको पाटीदार के टैलेंट पर काफी भरोसा है। 

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक इंडियन मैनेजमेंट का मानना है कि रजत पाटीदार को सिर्फ कुछ रनों की जरूरत है। अगर वो कुछ रन बना लेते हैं तो वो अपने असल रंग में आ जाएंगे। दूसरी तरफ इंडियन टीम ये सीरीज पहले ही जीत चुकी है जिस वजह से वो देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट डेब्यू का मौका देने की जगह रजत पाटीदार को एक और मौका देना चाहती है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें ये मैच पाटीदार के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाटीदार को विराट कोहली की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था। जिसके बाद से वो इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 6 इनिंग में 10.50 की बेहद खराब औसत से महज 63 रन ही बना पाए हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली के अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे टैलेंटिड खिलाड़ी टीम से बाहर हैं ऐसे में अगर पाटीदार मौके का फायदा नहीं उठाते तो उनके लिए इंडियन टीम में वापसी के रास्ते बंद हो जाएंगे।

Advertisement

Advertisement