इंडियन प्रीमियल लीग (IPL 2025) का आगामी सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है, ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने गुरुवार, 13 फरवरी को बड़ा ऐलान करते हुए अपने नए कप्तान का नाम दुनिया के सामने रखा। गौरतलब है कि आरसीबी फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लीडर का रोल निभाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। RCB के नए कप्तान के तौर पर 31 साल के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को चुना गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। RCB ने गुरुवार को एक खास इवेंट का आयोजन करके अपने नए कप्तान का ऐलान किया और रजत पाटीदार को इस भूमिका के लिए चुना। आपको बता दें कि रजत पाटीदार साल 2021 से ही इस टीम का हिस्सा हैं और अब तक आईपीएल में 27 मैच खेलकर 34.74 की औसत और 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में 1 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
Meet RCB's New Captain, Rajat Patidar!#IPL2025 #RCB #Cricket #India #ViratKohli pic.twitter.com/mCMWpoDiTd
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 13, 2025
गौरतलब है कि रजत पाटीदार अब एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन चुके हैं। दरअसल, वो आरसीबी के लिए आईपीएल में आठवें कप्तान होंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विक्टोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, और फाफ डु प्लेसिस ने ये भूमिका निभाई है। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल में रजत पाटीदार आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-10 में शामिल हैं।