India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से हो रही है। सीरीज की ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग गया है। इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बैक इंजरी (Back Injury) के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर की जगह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल किया गया है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे 29 साल के रजत पाटीदार से जुड़ा वो किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। रजत पाटीदार आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे। आईपीएल के कारण घरेलू क्रिकेट लीग में भी कोई मैच नहीं हो रहा था ऐसे में रजत पाटीदार का परिवार खेल से मिले ब्रेक में उनकी शादी करवाना चाहता था।
रजत की शादी 9 मई को होनी थी जिसके लिए एक छोटा सा समारोह होना था और इंदौर में होटल भी बुक कर लिया गया था। लेकिन, आईपीएल का बुलावा आने के बाद रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी। आईपीएल 2022 के कुछ मैचों के बाद चोटिल लवनिथ सिसोदिया की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था।
Another Injury Blow For Team India!#Cricket #INDvNZ #IndianCricket #TeamIndia #ShreyasIyer #RajastPatidar pic.twitter.com/PX1aF1PKwR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 17, 2023