'अकेला महसूस कर रहा था, रोया भी बहुत', सरफराज खान का छलका दर्द
Sarfaraz Khan को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। सिलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने खुलासा करते हुए कहा, 'बैंगलोर में रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान जब मैंने शतक बनाया, तो मैं सिलेक्टर्स से मिला। मुझे बताया गया कि आपको बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलेगा। इसके लिए तैयार रहें।'
सरफराज खान ने आगे कहा, 'हाल ही में, मैं चेतन शर्मा सर (चीफ सिलेक्टर) से मिला, जब हम मुंबई के होटल में चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझे निराश ना होने के लिए कहा, और कहा कि मेरा टाइम आएगा। अच्छी चीजें होने में टाइम लगता है। आप बहुत करीब हैं (इंडिया में सिलेक्शन के लिए)। आपको आपका मौका मिलेगा। इसलिए, जब मैंने एक और महत्वपूर्ण पारी खेली तो मुझे उम्मीदें थीं। लेकिन ठीक है कोई बात नहीं।'
Trending
सरफराज खान ने कहा, 'जब टीम की घोषणा हुई और उसमें मेरा नाम नहीं था तो मैं बहुत दुखी हुआ। इस दुनिया में मेरी जगह कोई भी होता तो दुखी होता, क्योंकि मुझे चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन मैं सिलेक्ट नहीं हुआ। कल, जब हम गुवाहाटी से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे, तब मैं पूरे दिन उदास था। मैं सोच रहा था कि ऐसा क्या और क्यों हुआ। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था। मैं रोया भी था।'
Sarfaraz Khan after being ignored for BGT #Cricket #BorderGavaskarTrophy #testcricket #RanjiTrophy #SarfarazKhan pic.twitter.com/Jk1PNzrQTZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 16, 2023
सरफराज खान ने दुखी मन से कहा, 'मैंने अपने पिताजी को दिल्ली बुलाया। उन्होंने मुझसे बात की, मैंने उनके साथ अभ्यास किया, और फिर बेहतर महसूस किया। शुरू में, मैं सोच रहा था कि मुझे क्यों नहीं चुना गया। अब, मैं सोच रहा हूँ कि सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। इसपर मेरा नियंत्रण नहीं है। मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। प्रदर्शन मेरे हाथ में है।'
बता दें कि सरफराज खान ने साल 2019-20 के फर्स्ट क्लास सीजन में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए। 2021-22 में 122.75 की औसत से 982 रन और मौजूदा सीजन में 89 की औसत से 801 रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान की हुई अनदेखी, इरफान पठान ने पढ़ाया सिलेक्टर्स को पाठ
पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, पुजारा, कोहली, अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शमी, सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।