टी-20 सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें टीम में जगह तो मिली है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका शायद ही मिलेगा।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
रजत पाटीदार को इंडियन टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा यह कहना बेहद ही मुश्किल है। दरअसल, इस टीम में जहां एक तरफ शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, और संजू सैमसन जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी जैसे युवा बल्लेबाज़ भी शामिल किए गए हैं। राहुल त्रिपाठी को अब तक ब्लू जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है। यही वज़ह है हाल ही में टीम से जुड़े रजत पाटीदार के चांस प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के काफी कम नज़र आ रहे हैं।

