मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने रविवार (16 अक्टूबर) को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। पाटीगदार ने 43 गेंदों में नाबाद 92 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने नौ छक्को और दो चौके जड़े, यानी 62 रन उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
बता दें कि पाटीदार इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है और टूर्नामेंट के तीन मैच में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। पिछली पांच पारियों में पाटीदार ने कुल 352 रन बनाए हैं। जिसमें वह सिर्फ एक बार ही पचास प्लस स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे हैं।
पाटीदार ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए एलिमिनेटर मैच में शतक जड़ा था।
Rajat Patidar #Cricketwitter #IndianCricket #BCCI #RajatPatidar #RCB pic.twitter.com/mRvYCCTcWD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 16, 2022