आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज़ हो चुका है और सभी फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्तूबर को होने वाले बड़े मुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, कई फैंस कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में हुई घटना के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले का विरोध कर रहे हैं ऐसे में अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया इस मैच को खेलने से मना कर सकती है?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आपको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान सुनना चाहिए। शुक्ला ने कहा है कि भारतीय टीम को रविवार (24 अक्टूबर) को होने वाले T20 वर्ल्ड कप के आगामी मैच में पाकिस्तान से खेलना ही पड़ेगा।
राजीव शुक्ला ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, “हम जम्मू और कश्मीर में हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जहां तक मैच (T20 WC IND vs PAK) का सवाल है, ICC अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते। आपको आईसीसी टूर्नामेंट में टीमों के साथ खेलना ही होता है।”