Advertisement

श्रीलंका के कैंडी शहर में आपातकाल की घोषणा के बाद राजीव शुक्ला का आया ऐसा बयान

नई दिल्ली, 6 मार्च | श्रीलंका के कैंडी शहर में आपातकाल की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार को भारत सरकार से श्रीलंका में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा

Advertisement
निदास ट्रॉफी 2018
निदास ट्रॉफी 2018 ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 06, 2018 • 05:16 PM

नई दिल्ली, 6 मार्च | श्रीलंका के कैंडी शहर में आपातकाल की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार को भारत सरकार से श्रीलंका में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के लिए श्रीलंका में है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 06, 2018 • 05:16 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बौद्ध और मुसलमान संगठनों के बीच जातीय हिंसा पनपने के कारण श्रीलंका के कैंडी शहर में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। 

शुक्ला ने एक ट्वीट में कहा, "जातीय हिंसा के कारण श्रीलंका में आपातकाल लागू कर दिया गया है। आशा है कि क्रिकेट मैच जारी रहे। भारत सरकार से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।"

निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश की टीम भी शामिल है। इसका पहला मैच मंगलवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान देश और भारत के बीच खेला जाएगा।  इस बीच, बीसीसीआई मीडिया प्रबंधक ने कोलंबो में स्थिति सामान्य होने की पुष्टि की है। 

प्रबंधक ने कहा, "आपातकाल की स्थिति कैंडी शहर में है, कोलंबो में नहीं। सुरक्षा कर्मियों से बातचीत के बाद हमें यह जानकारी मिली है कि कोलंबो में स्थिति सामान्य है।"

Trending

Advertisement

Advertisement