भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है और अब विराट कोहली की टीम का सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड से होने वाला है। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ रमीज़ राजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फॉर्मैट को लेकर सवाल उठा दिए हैं।
पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा प्वाइंट्स सिस्टम को लेकर सवाल उठाए हैं। रमीज़ का कहना है कि भारत और पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज कराए बिना इस प्रतियोगिता के कराए जाने का कोई मतलब नहीं है।
रमीज़ ने अपने युट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा प्रारूप एकतरफा और लम्बा हो गया है और भारत और पाकिस्तान की सीरीज के बिना इस चैंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है। टीमों ने समान संख्या में मैच नहीं खेले और यहां तक कि प्वाइंट्स सिस्टम भी अजीब था। इसके लिए अलग से 3 महीने की विंडो होनी चाहिए थी और सभी को एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिए था।”