रमीज राजा जबसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बने हैं तबसे पाकिस्तान क्रिकेट में काफी सुधार आया है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार क्रिकेट खेला है। इस बीच रमीज राजा ने पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है। रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत को क्रिकेट में हराया है और पाक टीम पिछले 8-9 महीनों में दुनिया की सबसे शानदार टीम बनकर सामने आई है।
रमीज राजा ने कहा, 'जबसे मैं चेयरमैन बना हूं सितम्बर से लेकर अबतक हमारा जो क्रिकेट का सक्सेस रेट है वो 75 प्रतिशत है। दुनिया में सबसे बेहतरीन हमारा रिकॉर्ड है 24 मैच हम खेले हैं जिसमें 18 मैच जीते हैं। इंडिया का 68 प्रतिशत है वो 30 या फिर 32 मैच खेले हैं। इंग्लैंड का 45 प्रतिशत सक्सेस रेट है। हम न्यूजीलैंड से भी आगे हैं। इन सब चीजों की वजह से हमारा क्रिकेट खड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: 5 होनहार क्रिकेटर जिनका कम उम्र में खत्म हो गया इंटरनेशनल करियर, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी