Advertisement

रामनरेश सरवन CPL 2020 से हुए बाहर, जमैका तलावाहस ने उनकी जगह रयान ऑस्टिन को दिया मौका

बारबाडोस, 13 अगस्त| कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी जमैका तलावाहस के सहायक कोच रामनरेश सरवन व्यक्तिगत कारणों से लीग के इस सीजन हट गए हैं। सरवन की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर रयान ऑस्टिन को जमैका...

Advertisement
Ramnaresh Sarwan
Ramnaresh Sarwan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2020 • 02:25 PM

बारबाडोस, 13 अगस्त| कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी जमैका तलावाहस के सहायक कोच रामनरेश सरवन व्यक्तिगत कारणों से लीग के इस सीजन हट गए हैं। सरवन की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर रयान ऑस्टिन को जमैका तलावाज का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2020 • 02:25 PM

जमैका तलावाहस के सीईओ जेफ मिलर ने त्रिनिदाद न्यूजडे से कहा, " सरवन ने निजी काम के लिए छुट्टी मांगी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। सरवन की वजह से काफी फायदा मिलता है। उनके पास जो अनुभव और जानकारी है और जिस तरह से इतने सालों तक उन्होंने क्रिकेटरों को अहम सलाह दी, उन सभी चीजों का इस सीजन हमें नुकसान होगा।"

Trending

18 अगस्त से शुरू होने वाली लीग के इस सीजन में 33 मैच खेले जाएंगे। केवल दो ही स्टेडियम पूरे टूर्नामेंट में मैचों की मेजबानी करेगी।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सरवन एक विवाद में फंस गए थे। क्रिस गेल ने सरवन पर गंभीर आरोप लगाए थे। गेल को जमैका तलावाज टीम से रिलीज कर दिया गया था और गेल का मानना था कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ रामनरेश सरवन का था।

सीपीएल 2020 में तालावास की टीम को अपना पहला मुकाबला 19 अगस्त को सेंट लूसिया जोकस के खिलाफ खेलना हैं।
 

Advertisement

Advertisement