Ranji Trophy 2019-20 (BCCI)
राजकोट, 8 मार्च | सौराष्ट्र की टीम सोमवार से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाफ प्रबदल दावेदार के रूप में उतरेगी। सौराष्ट्र ने गुजरात को जबकि बंगाल ने कर्नाटक को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। सौराष्ट्र की टीम पिछले आठ सीजन में चौथी बार फाइनल में पहुंची है जबकि बंगाल ने 1989-90 के बाद को कोई ट्रॉफी नहीं जीती है।
फाइनल में भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की ओर से और रिरिद्धमान साहा बंगाल की ओर से खेलते दिखाई देंगे।
सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ कुल 10 विकेट लिए थे।