रणजी ट्रॉफी 2016: गेंदबाजों का कमाल, 161 रनों से जीता हरियाणा
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर | अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में छत्तीसगढ़ पर 161 रनों से जीत हासिल कर ली। बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को हरियाणा ने जीत दर्ज की। हर्षल
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर | अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में छत्तीसगढ़ पर 161 रनों से जीत हासिल कर ली। बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को हरियाणा ने जीत दर्ज की। हर्षल पटेल (3 विकेट) और मोहित शर्मा (5 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने चौथे दिन छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पिच पर टिकने नहीं दिया और टीम की दूसरी पारी 117 रनों के स्कोर पर समेट कर 161 रनों से जीत हासिल की।
धोनी और कोहली ने तीसरे वनडे से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ किया ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव
हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 178 रन बनाए थे, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने 189 रनों का स्कोर बनाया था। छत्तीसगढ़ की पहली पारी में हरियाणा के लिए जोगिंदर शर्मा ने पांच और हर्षल पटेल ने चार विकेट हासिल किए थे।
BREAKING: रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, तीसरे वनडे से पहले लगा भारत को झटका
इसके बाद हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में हिमांशु राणा (75) और रजत पालीवाल (59) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 289 का स्कोर खड़ा किया था। हरियाणा की पहली पारी को 178 रनों पर समटने में छत्तीसगढ़ के गेंदबाज अजय मंडाल ने चार विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई, वहीं हरियाणा की दूसरी पारी में टीम के लिए पंकज राव ने पांच विकेट हासिल किए।
OMG: मैच के दौरान इस मैच रैफरी ने किया ऐसा कि आईसीसी से करनी पड़ी शिकायत
रणजी के तीसरे दौर में हरियाणा के जोगिंदर को प्लेयर ऑफ दि मैच का खिताब दिया गया। इस जीत के साथ ही हरियाणा ने छह अंक हासिल कर लिए हैं, वहीं छत्तीसगढ़ को एक भी अंक नहीं मिला।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi