रणजी ट्रॉफी 2016: गेंदबाजों का कमाल, 161 रनों से जीता हरियाणा ()
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर | अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में छत्तीसगढ़ पर 161 रनों से जीत हासिल कर ली। बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को हरियाणा ने जीत दर्ज की। हर्षल पटेल (3 विकेट) और मोहित शर्मा (5 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने चौथे दिन छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पिच पर टिकने नहीं दिया और टीम की दूसरी पारी 117 रनों के स्कोर पर समेट कर 161 रनों से जीत हासिल की।