रणजी ट्रॉफी 2016 : गुजरात ने उत्तर प्रदेश पर ली 293 रनों की बढ़त ()
दिल्ली, 30 अक्टूबर| गुजरात ने यहां मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पालम-ए मैदान पर चल रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच में तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही गुजरात ने उत्तर प्रदेश पर 293 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज समित गोहिल ने 50 रन बनाए, जबकि प्रियांक किरीट पांचाल ने 35, भार्गव मेराई ने 36 और मनप्रीत जुनेजा ने 34 रनों का योगदान दिया। मनप्रीत अभी नाबाद हैं।