Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: कर्नाटक का असम को ठोस जवाब, रोबिन उथप्पा का धमाका

मुंबई 30 अक्टूबर | कर्नाटक ने रॉबिन उथप्पा (128), कप्तान करुण नायर (145) और स्टुअर्ट बिन्नी (156) की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत असम को ठोस जवाब देते हुए नौ विकेट पर 570 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।

Advertisement
रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक का असम को ठोस जवाब
रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक का असम को ठोस जवाब ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 30, 2016 • 01:02 AM

मुंबई 30 अक्टूबर | कर्नाटक ने रॉबिन उथप्पा (128), कप्तान करुण नायर (145) और स्टुअर्ट बिन्नी (156) की बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत असम को ठोस जवाब देते हुए नौ विकेट पर 570 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चल रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक असम ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 30, 2016 • 01:02 AM

BREAKING: युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में फिर से किया कमाल, रचा ऐतिहासिक कारनामा

असम हालांकि अभी भी 197 रन पीछे है। असम ने पहली पारी में अमित वर्मा (166) और स्वरूपम पुरकायस्थ (59) की बदौलत 325 रन बनाए थे। कर्नाटक के लिए पहली पारी में श्रीनाथ अरविंद ने पांच, श्रेयष गोपाल ने तीन और बिन्नी ने दो विकेट लिए थे।

पांचवें वनडे में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के पहले बल्लेबाज बने

असम की पहली पारी के जवाब में कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही थी। असम के तेज गेंदबाज अरूप दास ने दोनों सलामी बल्लेबाजों रविकुमार समर्थ और मयंक अग्रवाल को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया।

हालांकि उसके बाद उथप्पा और नायर ने पारी को संभाल लिया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शतक बनाकर नाबाद लौटे थे। उथप्पा और नायर ने शनिवार को भी अपनी पारी सधे अंदाज में आगे बढ़ानी शुरू की। दोनों तीसरे विकेट के लिए 265 रनों की साझेदारी निभाई। दिन का पहला विकेट उथप्पा के रूप में गिरा। जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद ने उन्हें तारजिंदर सिंह के हाथों कैच कराया।

पांचवें वनडे में किंग कोहली ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

नायर का विकेट दास ने लिया। इसके बाद कर्नाटक के लिए बिन्नी ने चिदंबरम गौतम (73) के साथ 131 और श्रेयष गोपाल (35) के साथ 105 रनों की साझेदारी कर टीम को 550 के पार पहुंचाया। बिन्नी का विकेट गिरते ही कर्नाटक के कप्तान नायर ने पारी घोषित कर दी।

अमित मिश्रा ने किया कमाल, अपनी इस गेंद से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को नानी याद दिलाई

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement