रणजी ट्रॉफी में केरल का कमाल, बंगाल को 9 विकेट से हराया, यह खिलाड़ी बना मैच का हीरो
22 नवंबर। संदीप वारियर और बासिल थम्पी की कमाल की गेंदबाजी से केरल ने यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के तीसरे दिन गुरुवार को मेजबान बंगाल को नौ विकेट से हरा दिया। केरल की ग्रुप-बी में तीन
22 नवंबर। संदीप वारियर और बासिल थम्पी की कमाल की गेंदबाजी से केरल ने यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के तीसरे दिन गुरुवार को मेजबान बंगाल को नौ विकेट से हरा दिया। केरल की ग्रुप-बी में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। उसका एक मैच ड्रॉ रहा था। केरल अब इस जीत के बाद 13 अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। वहीं, बंगाल की तीन मैचों में यह पहली हार है। बंगाल के दो मैच ड्रॉ रहे थे।
केरल ने मैच के पहले ही दिन बंगाल को 147 रनों पर समेट दिया था। केरल ने इसके बाद दूसरे दिन जलज सक्सेना की 143 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 291 रन बना 144 रनों की बढ़त ले ली थी।
बंगाल की टीम दूसरी पारी में 184 रन पर ही ढेर हो गई और इस तरह केरल को 41 रनों का लक्ष्य मिला। केरल ने इस लक्ष्य को 11 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
केरल के लिए जलज सक्सेना ने दूसरी पारी में 26, अरुण कार्तिक ने नाबाद 16 और रोहन प्रेम ने नाबाद दो रन बनाए।
बंगाल के मुकेश कुमार को एकमात्र विकेट हासिल हुआ।
इससे पहले, बंगाल ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर पांच रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन गुरुवार को उसकी पूरी टीम 184 रन पर सिमट गई।
मेजबान टीम के लिए कप्तान मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 62, सुदीप चटर्जी ने 39, विवेक सिंह ने 25, अनुस्तुप मजूमदार ने 23 और अभिषेक रमन ने 13 रन बनाए।
केरल के लिए वारियर ने 33 रन पर पांच विकेट, थम्पी ने 59 रन पर तीन विकेट और निद्धेश तथा जलज ने एक-एक विकेट चटकाए।
Trending