Advertisement

'मुझे फेयरवेल मैच देने से मना कर दिया गया', 39 साल के शांताकुमारन श्रीसंत का छलका दर्द

Sreesanth रणजी ट्रॉफी 2021-22 में गुजरात के खिलाफ अपना फेयरवेल मैच खेलना चाहते थे लेकिन केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें फेयरवेल मैच देने से इंकार कर दिया।

Advertisement
Ranji Trophy 2021 KCA denied S Sreesanth  farewell match
Ranji Trophy 2021 KCA denied S Sreesanth farewell match (Sreesanth (Image Source: Google))
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 11, 2022 • 01:11 PM

Ranji Trophy 2021: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत (S Sreesanth) सुर्खियों में हैं। श्रीसंत ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इस बीच श्रीसंत ने दावा किया कि उन्होंने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से फेयरवेल मैच के लिए कहा, लेकिन उनको विदाई मैच देने से इनकार कर दिया गया। श्रीसंत रणजी ट्रॉफी 2021-22 में गुजरात के खिलाफ केरल टीम का हिस्सा होना चाहते थे जो कि उनका फेयरवेल और अंतिम मैच होता लेकिन, ऐसा ना हो सका। टीम मैनेजमेंट ने 39 साल के इस तेज गेंदबाज को लेने से इनकार कर दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 11, 2022 • 01:11 PM

मेरा मानना ​​है कि मैं विदाई मैच का हकदार था

Trending

मनोरमा के साथ बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा, 'मैं रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मैच खेलने के लिए उत्सुक था। मैच से पहले टीम मीटिंग में मैंने साफ कर दिया था कि केरल के लिए यह मेरा आखिरी मैच होगा। मेरा मानना ​​है कि मैं एक विदाई मैच का हकदार था।'

फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहता हूं

श्रीसंत ने कहा, 'मैं दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे कुछ कोचिंग ऑफर भी मिले हैं। मैं अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहता हूं। तमिल में मेरी पहली फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी। मैंने पहले ही Kempegowda 2 नामक कन्नड़ फिल्म में एक्टिंग की है।'

उतार-चढ़ाव से भरा रहा है श्रीसंत का करियर

2005 में डेब्यू करने वाले इस तेज गेंदबाज का क्रिकेट करियर किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रहा है। 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में भारत की जीत का हिस्सा रहने वाले इस गेंदबाज पर आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के कारण बैन लगा दिया गया था।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

यह भी पढ़ें: श्रीसंत के संन्यास पर क्या बोले उन्हें IPL 2008 में थप्पड़ मारने वाले हरभजन सिंह

Advertisement

Advertisement