Ranji Trophy 2021: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत (S Sreesanth) सुर्खियों में हैं। श्रीसंत ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इस बीच श्रीसंत ने दावा किया कि उन्होंने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से फेयरवेल मैच के लिए कहा, लेकिन उनको विदाई मैच देने से इनकार कर दिया गया। श्रीसंत रणजी ट्रॉफी 2021-22 में गुजरात के खिलाफ केरल टीम का हिस्सा होना चाहते थे जो कि उनका फेयरवेल और अंतिम मैच होता लेकिन, ऐसा ना हो सका। टीम मैनेजमेंट ने 39 साल के इस तेज गेंदबाज को लेने से इनकार कर दिया।
मेरा मानना है कि मैं विदाई मैच का हकदार था
मनोरमा के साथ बातचीत के दौरान श्रीसंत ने कहा, 'मैं रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मैच खेलने के लिए उत्सुक था। मैच से पहले टीम मीटिंग में मैंने साफ कर दिया था कि केरल के लिए यह मेरा आखिरी मैच होगा। मेरा मानना है कि मैं एक विदाई मैच का हकदार था।'
