Ranji Trophy 2021-22: कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में यूपी के गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) ने धागाखोल गेंदबाजी की। पहली पारी में जहां राजपूत ने 8 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके वहीं दूसरी पारी में भी राजपूत के हाथ 1 विकेट आया। हालांकि, इस मैच के दौरान अंकित राजपूत अपनी गेंदबाजी से कहीं ज्यादा अपने धाकड़ सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में आए।
विकेट लेने के बाद अंकित राजपूत को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया। सिद्धू मूसेवाला को हर गाने में पंजाबी अंदाज में थाई पर हाथ मारकर सेलिब्रेट करते हुए देखा जाता था। सिद्धू मूसेवाला थाई पर हाथ मारकर हाथ आसमान की दिशा में उठाते थे। ठीक उसी अंदाज में अंकित राजपूत को विकेट के बाद जश्न मनाते हुए देखा गया
सिद्धू मूसेवाला की दिला दी याद
19 वें ओवर की चौथी गेंद पर अंकित राजपूत ने करुण नायर का विकेट लेने के बाद सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में जश्न मनाया। इसके बाद 23वें ओवर पांचवी गेंद पर कर्नाटक के बल्लेबाज सिद्धार्थ की गिल्लियां बिखेरने के बाद भी अंकित राजपूत ने अपने सेलिब्रेशन से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की याद दिला दी।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 8, 2022