Gautam Gambhir (Source - IANS)
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर - सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (112) के विदाई शतक के बीच दिल्ली और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया। आंध्र ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी पहली पारी में 390 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में मेजबान दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन का स्कोर बनाया और उसे इस तरह पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त हासिल हुई।
आंध्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह दिल्ली को मैच जीतने के लिए चौथे दिन 88 रनों का लक्ष्य मिला।
दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में दो विकेट पर 41 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए केवल 47 रन और बनाने थे कि तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोक देना पड़ा। इसके बाद फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया।