Advertisement

रणजी ट्रॉफी : गंभीर का विदाई शतक, दिल्ली और आंध्र मैच ड्रॉ

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर - सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (112) के विदाई शतक के बीच दिल्ली और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया। आंध्र ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी...

Advertisement
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir (Source - IANS)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Dec 09, 2018 • 10:12 PM

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर - सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (112) के विदाई शतक के बीच दिल्ली और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया। आंध्र ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी पहली पारी में 390 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में मेजबान दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन का स्कोर बनाया और उसे इस तरह पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त हासिल हुई। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
December 09, 2018 • 10:12 PM

आंध्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह दिल्ली को मैच जीतने के लिए चौथे दिन 88 रनों का लक्ष्य मिला। 

Trending

दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में दो विकेट पर 41 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए केवल 47 रन और बनाने थे कि तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोक देना पड़ा। इसके बाद फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया।

मैच के ड्रॉ होने से दिल्ली को तीन अंक मिले जबकि आंध्र के हिस्से में एक अंक ही आया। दिल्ली को चार मैचों में तीसरा ड्रॉ खेलना पड़ा है और उसके अब सात अंक हो गए और वह ग्रुप-बी में आठवें नंबर पर है।

वहीं, आंध्र भी इतने ही मैचों में इतने ही ड्रॉ के साथ पांच अंक लेकर ग्रुप-बी में सबसे नीचे नौवें नंबर पर है।

अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलने वाले गंभीर ने प्रथम श्रेणी में अपना 43वां शतक पूरा किया जो उनके करियर का आखिरी शतक भी है। उन्होंने 185 गेंदों की शतकीय पारी में 10 चौके लगाए। वह अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। 

गंभीर जब मैच के तीसरे दिन आउट होकर बाहर जा रहे थे तो उनकी टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विपक्षी टीम ने भी उन्हें बधाई दी थी।


आईएएनएस

Advertisement

Advertisement