रणजी ट्रॉफी 2016: मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद की वापसी
नई दिल्ली, 1 दिसंबर, | बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद वापसी की है। उसने मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर
नई दिल्ली, 1 दिसंबर, | बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद वापसी की है। उसने मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी (नाबाद 85) और सुदीप चटर्जी (नाबाद 67) रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं। PHOTOS: युवराज सिंह बंधे परिणय सूत्र में, हेजल कीच लग रही हैं परी जैसी, देखिए फोटो
इससे पहले बंगाल ने मुंबई को पहली पारी में 229 रनों पर ही रोक दिया। उसकी तरफ से कौस्तुभ पवार ने सर्वाधिक 78 रन बनाए थे। अशोक डिंडा ने बंगाल के लिए सर्वाधिक पांच विकेट लिए। विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे
मुंबई ने बंगाल को पहली पारी में 99 रनों पर ही ढेर कर दिया था। राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के अन्य मैच में इम्तियाज एहमद के पांच विकेट की बदौलत उत्तर प्रदेस ने रेलवे की पहली पारी 213 रनों पर ही समेट दी।
दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। शिवम चौधरी 36 रनों पर नाबाद हैं। वहीं कुलदीप यादव को अभी खाता खोलना बाकी है। अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट के नुकासन पर 18 रनों से आगे खेलने उतरी रेलवे के लिए सौरव वागास्कर (74) और अरिंदाम घोष (58) ने तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। लेकिन इनके अलावा रेलवे का कोई और बल्लेबाज रन नहीं बना सका।
Trending