Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद की वापसी

नई दिल्ली, 1 दिसंबर, | बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद वापसी की है। उसने मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016: मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद की वापसी
रणजी ट्रॉफी 2016: मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद की वापसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2016 • 12:33 AM

नई दिल्ली, 1 दिसंबर, | बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद वापसी की है। उसने मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी (नाबाद 85) और सुदीप चटर्जी (नाबाद 67) रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं।  PHOTOS: युवराज सिंह बंधे परिणय सूत्र में, हेजल कीच लग रही हैं परी जैसी, देखिए फोटो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2016 • 12:33 AM

इससे पहले बंगाल ने मुंबई को पहली पारी में 229 रनों पर ही रोक दिया। उसकी तरफ से कौस्तुभ पवार ने सर्वाधिक 78 रन बनाए थे। अशोक डिंडा ने बंगाल के लिए सर्वाधिक पांच विकेट लिए। विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे

मुंबई ने बंगाल को पहली पारी में 99 रनों पर ही ढेर कर दिया था। राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के अन्य मैच में इम्तियाज एहमद के पांच विकेट की बदौलत उत्तर प्रदेस ने रेलवे की पहली पारी 213 रनों पर ही समेट दी। 

दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। शिवम चौधरी 36 रनों पर नाबाद हैं। वहीं कुलदीप यादव को अभी खाता खोलना बाकी है। अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट के नुकासन पर 18 रनों से आगे खेलने उतरी रेलवे के लिए सौरव वागास्कर (74) और अरिंदाम घोष (58) ने तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। लेकिन इनके अलावा रेलवे का कोई और बल्लेबाज रन नहीं बना सका। 

Trending

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे

धर्मशाला में खेले जा रहे ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन बुधवार को मध्य प्रदेश ने बड़ौदा पर 179 रनों की बढ़त ले ली है। हालांकि मध्यप्रदेश ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 126 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। 

स्टम्प्स तक हरप्रीत सिंह (नाबाद 27) और शुभम सिंह (नाबाद 1) क्रिज पर जमे हुए हैं।  ईश्वर पांडे और पुनित दाते ने बडौदा के 45 रनों पर पांच विकेट गिरा दिए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान इरफान पठान (31) और दीपक हुड्डा (61) ने टीम को संभाला। पांडे ने निचले क्रम में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया और बड़ौदा की पारी को 164 रनों पर ही समेट दिया। 

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे

मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे।  वहीं बेलागवी के केएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के एक और मैच में प्रतीक पंचाल के नाबाद 314 रनों की बदौलत गुजरात ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 624 रनों पर छह विकेट पर घोषित कर दी। 

इस विशाल स्कोर के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक मनन वोहरा 11 और संदीप शर्मा चार रन बानकर नाबाद हैं। प्रतीक ने अपने तीहरे शतक में 460 गेंदे खेलते हुए 32 चौके लगाए। 

Advertisement

TAGS
Advertisement